लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे देश को यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग करने वाले ब्रेक्जिट समझौते पर संसद में 11 दिसंबर को होने वाले मतदान को टालकर एक बार फिर से बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स स्थित ईयू मुख्यालय जाकर बेहतर समझौता के लिए प्रयास कर सकती हैं।
स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन के समाचार पत्र संडे टाइम्स के अनुसार कैबिनेट मंत्री रविवार को सुश्री थेरेसा के बेहतर समझौते के लिए ब्रसेल्ल जाने की घोषणा कर सकते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ब्रसेल्स में ईयू अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्रेक्जिट समझौते की शर्तों को बेहतर करने के लिए कोशिश कर सकती हैं।
समाचार-पत्र के अनुसार सुश्री थेरेसा की ब्रसेल्स यात्रा के मद्देनजर 11 दिसंबर को ब्रिटेन की संसद में समझौते पर होने वाले मतदान को स्थगित किया जा सकता है।
पिछले महीने सुश्री थेरेसा ने ब्रिटेन की संसद के हाउस और कॉमन्स में ब्रेक्जिट समझौते का पुरजोर समर्थन किया था लेकिन समझौते को सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि ब्रेक्जिट समझौते की शर्तों से असहमति को लेकर सुश्री थेरेसा के मंत्रीमंडल के कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।