लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके भूमिगत ट्रेन में आतंकवादी हमले की साजिश का खुलासा किया है।
ब्रिटेन के समाचार पत्र 'टेलीग्राफ' की शनिवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने लंदन की एक ट्रेन से गुरुवार को संदिग्ध यंत्र बरामद किया था जिसके बाद 19 वर्षीय युवक को आतंकवादी हमले की योजना बनाने के संदेह में शुक्रवार को उत्तरी लंदन के होलोवे से पकड़ा गया।
अखबार ने रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सुरक्षाबलों से चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि इस बात की पूरी आशंका है कि साजिशकर्ता दोबारा ऐसे यंत्र लगाने की कोशिश कर सकते हैं वहीं यातायात पुलिस का कहना है कि इस संदिग्ध यंत्र के मिलने के बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ-साथ गश्त भी बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि आतंकवादी 7 जुलाई 2005 को लंदन के भूमिगत ट्रेन को निशाना बना चुके हैं जिसमें 52 लोगों की जानें गई थी। (वार्ता)