Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटिश सांसदों के सवालों का जवाब नहीं देंगे जुकरबर्ग

हमें फॉलो करें ब्रिटिश सांसदों के सवालों का जवाब नहीं देंगे जुकरबर्ग
, मंगलवार, 27 मार्च 2018 (18:54 IST)
लंदन। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग लाखों यूजर्स की जानकारी राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के हाथ किस तरह लगी, इस बारे में ब्रिटिश सांसदों के प्रश्नों का उत्तर नहीं देंगे, जबकि उनकी कम्पनी पर इस बात के लिए काफी दबाव डाला जा रहा है।


जुकरबर्ग ब्रिटेन की डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल समिति के समक्ष खुद पेश होने की जगह अपने मुख्य तकनीकी अधिकारी माइक श्रोफर या मुख्य उत्पाद अधिकारी क्रिस क्रॉस को भेजेंगे। समिति ने मंगलवार को कहा कि हम अब भी जुकरबर्ग से ही उनका पक्ष सुनना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि हम फेसबुक से इस बात का स्पष्टीकरण चाहते हैं कि क्या वह गवाही देने के लिए उपलब्ध हैं या नहीं, क्योंकि यह बात हमारे पत्र व्यवहार से साफ नहीं हो रही है और यदि वह गवाही देने के लिए उपलब्ध होंगे, तो हमें व्यक्तिगत रूप से या वीडियो लिंक के जरिए उनकी गवाही दर्ज कर प्रसन्नता होगी।

इससे पहले जुकरबर्ग ने पिछले सप्ताह फेसबुक से हुई गलतियों के लिए माफी मांगी थी और वादा किया था कि यूजर्स की जानकारी की सुरक्षा कड़ी करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद उनकी कंपनी के शेयरों के दाम गिर गए थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूसरे दिन चमका सेंसेक्स, निफ्टी सपाट