Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क से फिसलकर बस नदी में गिरी, 23 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bus falls in river
मुजफ्फराबाद , शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (08:55 IST)
मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक दूरस्थ इलाके में एक मिनीबस के पर्वतीय सड़क से फिसलकर नदी में गिर जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई।
 
दुर्घटना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के 45 किलोमीटर उत्तर में नौसेहरी में कल देर उस समय हुई जब मिनीबस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। स्थानीय सरकार एवं बचाव अधिकारियों ने बताया कि वाहन सड़क से फिसलकर 100 मीटर नीचे नदी में गिर गया।
 
स्थानीय सरकार के अधिकारी अशफाक गिलानी ने कहा कि बस दुर्घटना में 23 से अधिक लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें केवल तीन शव और तीन घायल लोग मिले हैं। वाहन में सवार 20 से अधिक लोग और बस का मलबा नदी में बह गया है।
 
गिलानी ने कहा, 'हमने उन्हें मृत माना है क्योंकि उनके जीवित बचने की कोई उम्मीद नहीं है।' बचावकर्ताओं ने कहा कि इस स्थान पर बचाव कार्य करना मुश्किल है और शेष यात्रियों की तलाश का काम आज बाद में फिर से शुरू किया जाएगा।
 
जानलेवा यातायात दुर्घटनाओं के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड विश्व में सबसे खराब देशों में है। इसके लिए खराब सड़कें, जर्जर वाहन एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने जैसे कारक जिम्मेदार हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सऊदी अरब के खिलाफ नहीं चलेगा मुकदमा, 9/11 विधेयक पर ओबामा का वीटो