काठमांडू। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानंमत्री केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। मोदी अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के शुक्रवार को जनकपुर पहुंचे।
मोदी ने जनकपुर के जानकी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे एकादशी के मौके पर यहां आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल, दोनों देशों के बीच रामायण सर्किट बनाने की दिशा में काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सदियों से जनकपुर और अयोध्या का रिश्ता अटूट है। उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का आभार भी व्यक्ति किया वे काठमांडू से जनकपुर पहुंचे। शनिवार को मोदी काठमांडू मंदिर पहुंचेंगे।