Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेसबुक और गूगल को महंगे पड़े विज्ञापन, वॉशिंगटन में मामला दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेसबुक और गूगल को महंगे पड़े विज्ञापन, वॉशिंगटन में मामला दर्ज
सैन फ्रांसिस्को , मंगलवार, 5 जून 2018 (14:02 IST)
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के वाशिंगटन राज्य ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह राजनीतिक विज्ञापनों और उन्हें देने वालों का रिकॉर्ड रखने के स्थानीय कानून का पालन नहीं करने के लिए फेसबुक और गूगल पर मुकदमा किया है।
 
वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य के 'कैम्पेन फाइनेंस लॉज' के तहत यह जरूरी है कि विज्ञापन देने वाले और इस पर आने वाले खर्च का ब्यौरा रखा जाए और इस जानकारी को सार्वजनिक किया जाए। 
 
राज्य की अदालत में दायर किए गए मुदकमे में फेसबुक और गूगल पर 2013 में इस कानून का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। 
 
फर्ग्यूसन ने कहा कि वाशिंगटन राज्य का विज्ञापन से संबंधित यह कानून सभी पर लागू होते हैं, चाहे वह छोटे अखबार हों या बड़े कॉरपोरेट। ऑनलाइन विज्ञापन बाजार पर गूगल और फेसबुक का दबदबा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के दौरे से पहले मंदसौर जिले में पथराव और आगजनी