Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें sheikh hasina news in hindi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (14:57 IST)
Sheikh Hasina news in hindi : बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा मानवता के विरुद्ध अपराध के एक मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ गुरुवार को औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल्ला अल मामून के खिलाफ पिछले साल जुलाई-अगस्त में छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों को दबाने के उनके प्रयासों के लिए मानवता के विरुद्ध अपराध का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।
 
‘बीडीन्यूज24’ समाचार पोर्टल की खबर के अनुसार, मामून ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और मामले में सरकारी गवाह बनने के लिए याचिका दायर की है। तीनों में से केवल मामून जेल में हैं। बाकी दो आरोपियों - हसीना और खान - की अनुपस्थिति में मुकदमा चलेगा। पिछले वर्ष अवामी लीग सरकार के अपदस्थ होने के बाद हसीना पांच अगस्त को भारत चली गई थीं।

शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के प्रवक्ता ने उस समय ऑडियो लीक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनका इरादा गलत नहीं था। बांग्लादेश में हालात काफी खराब हो चुके थे। इसके बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू