Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन ने पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत परीक्षण के लिए उतारा

हमें फॉलो करें चीन ने पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत परीक्षण के लिए उतारा
बीजिंग , रविवार, 13 मई 2018 (11:14 IST)
बीजिंग। चीन ने अपना पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत रविवार को समंदर में परीक्षण के लिए उतार दिया। सरकारी 'चाइना डेली' ने एक संक्षिप्त रिपोर्ट में बताया कि पूरी तरह से देश में ही विकसित किया विमानवाहक पोत रविवार सुबह समुद्र में रवाना हो गया, जहां इसको परखा जाएगा।
 
 
चीन ने अप्रैल 2017 में दूसरा विमानवाहक पोत लॉन्च किया था। इससे पहले उसने 2012 में पहले पोत लिआओनिंग को अपनी नौसेना में शामिल किया था। यह सोवियत संघ में बना पोत है जिसको दुरुस्त करके शामिल किया गया था। लिआओनिंग अभी सेवा में है लेकिन इसका इस्तेमाल अधिकतर उन नए पोतों के शोध और उनमें सुधारों के लिए होता है जिनका निर्माण करने का चीन इरादा रखता है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन शंघाई में अपना तीसरा विमानवाहक पोत बना रहा है। देश ने विवादित दक्षिण चीन सागर के साथ-साथ हिन्द महासागर से संचालित होने के लिए 2030 तक 4 विमानवाहक पोत की योजना बनाई है। कुछ रिपोर्टें कहती हैं कि चीन परमाणु विमानवाहक पोत बनाने की भी योजना बना रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया नष्ट करेगा परमाणु परीक्षण स्थल, खुश हुए ट्रंप