Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में हर साल पांच लाख बुजुर्ग लापता

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन में हर साल पांच लाख बुजुर्ग लापता
, सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (08:33 IST)
बीजिंग। चीन में अपर्याप्त देखभाल और बड़े शहरों में बच्चों के पलायन के कारण हर वर्ष करीब पांच लाख बुजुर्ग लापता हो रहे है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं होती हैं। रविवार को जारी एक सर्वेक्षण में इस बात का दावा किया गया है।

झांगमिन सोशल एसिस्टेंस इंस्टीट्यूट और एक अग्रणी न्यूज प्लेटफॉर्म तोउतियाओ की ओर से जारी सर्वेक्षण में कहा गया है कि हर दिन औसतन 1370 वरिष्ठ नागरिक लापता हो रहे हैं जिनकी औसत आयु करीब 76 वर्ष है। लापता होने वाले लोगों में महिलाओं की तादाद लगभग 58 फीसदी है।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में इस बात का जिक्र किया गया है कि लापता होने वालों में कई मानसिक रूप से बीमार हैं। इनमें से 72 प्रतिशत याद्दाश्त से जुड़ी किसी समस्या से ग्रस्त हैं और 25 फीसदी को डिमेंसिया से पीड़ित बताया गया है।
 
सर्वेक्षण में कहा गया है कि कई मामले गरीबी से जुड़े हुए होते हैं। साथ ही अपर्याप्त देखभाल के कारण भी अधिक आयु के लोग लापता हो रहे हैं क्योंकि उनके परिवार के सदस्य अधिक आय की तलाश में बड़े शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#Webviral लड़कियों का ऐसा भांगड़ा देखा है कभी (वीडियो)