भांगड़ा ऐसा डांस फोर्म है कि लोग मस्त हो जाते हैं। करने वाले हों या देखने वाले, सभी इसका जमकर मज़ा लेते हैं। यूके में हो रहा है यह खास भांगड़ा और जबरदस्त मस्ती से भरा हुआ है।
सोशल मीडिया पर भांगड़े का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। भांगड़ा यूं तो बहुत लोग करते हैं परंतु इस तरह का भांगड़ा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। आप भी देखिए वीडियो और जान लीजिए कि ऐसा क्या खास है इस वीडियो में जो लोग इसे बार बार देख रहे हैं।