Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीजिंग में प्रदूषण की मार, 12 सौ कारखानों पर गिरी गाज

हमें फॉलो करें बीजिंग में प्रदूषण की मार, 12 सौ कारखानों पर गिरी गाज
बीजिंग , शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (09:50 IST)
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण नगर प्रशासन ने 12 सौ कारखानों को बंद करने या उत्पादन में कटौती का आदेश दिया है।
 
नगर प्रशासन ने जिन 1200 कारखानों को बंद करने आ उत्पादन में कटौती करने के आदेश दिए हैं उसमें तेल रिफाइनरी सिनोपेक और भोजन संयंत्र कोफको भी शामिल हैं।
 
चीन के उत्तर में धुंध बढ़ने के बाद पर्यावरण अधिकारियों ने शुक्रवार  रात रेड एलर्ट जारी किया जोकि बुधवार तक  जारी रहेगा। इस चेतावनी का मतलब यह है कि यातायात और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध रहेगा तथा स्कूलों, अस्पतालों और व्यवसायों को नगर प्रशासन के परामर्श के तहत चलना होगा।
 
नगर प्रशासन ने एक बयान में कहा कि प्रदूषन की चेतावनी के बाद  सात सौ कंपनियों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया है जबकि सिनोपेक और कोफको सहित लगभग पांच सौ कंपनियों को उत्पादन में कटौती करने का आदेश दिया गया है। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका की सगाई में घुस किस किया