Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका की सगाई में घुस किस किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका की सगाई में घुस किस किया
भारतीय युवाओं पर न सिर प्रेम संबंधों को निभाने में फिल्मों का असर सिर चढ़कर बोलता नजर आता है बल्कि पार्टनर की सगाई तुड़वाने में भी फिल्मी स्टाइल पर ही युवा भरोसा करते दिख रहे हैं। 


 
 
विशाखापट्टनम में घटी इस घटना में, एक युवक अपनी प्रेमिका के सगाई कार्यक्रम में घुसा और प्रेमिका को उठा कर किस कर लिया। इस तरह की घटनाएं फिल्मी कहानी में सिनेमा प्रशंसकों को बेहद भाती हैं परंतु असल जिंदगी में भी कहानी में आया ट्विस्ट किसी रोमांटिक फिल्म के हैप्पी एंडिंग क्लाइमेक्स की तरह रहा। 
 
लड़के की इस हरकत पर लड़की के घरवाले भी पसीज गए और उन्होंने खुशी खुशी उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया। वहीं लड़के के घरवाले भी (जो इस बात के लिए पहले बिल्कुल तैयार नहीं थे) बाद में इस रिश्ते के लिए मान गए। कहने की जरूरत नहीं है कि वह लड़का जिसकी सगाई उस लड़की से हो रही थी, अपने परिवार के साथ वहां से निकल गया। 
 
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है। लड़की के दो भाई बहन और हैं। उसके पिता एक प्राइवेट फर्म में काम करते हैं वहीं लड़का काफी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रूरता! बेटा न होने से नाराज वकील ने बेटी को जमकर पीटा (वीडियो)