जिनेवा। चीन ने दुनियाभर के देशों से परमाणु हथियार मुक्त विश्व बनाने की दिशा में एकजुट प्रयास करने के लिए किया आह्वान किया।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में एक भाषण में कहा कि विश्व के समस्त देशों को एक ऐसा विश्व बनाने पर जोर देना चाहिए जहां परमाणु हथियारों का पूरी तरह से निषेध हो और इनका मौजूदा भंडार नष्ट हो।
उन्होंने कहा, 'परमाणु हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए और विश्व को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के लिए इनका भंडार नष्ट किया जाना चाहिए।' श्री चिनफिंग ने कहा, 'हमें एक या कई देशों के प्रभुत्व को खारिज करना चाहिए तथा ताकतवर देशों को एक-दूसरे के प्रमुख हितों का सम्मान करना चाहिए।'
उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियों को छोटे देशों के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए न कि दूसरों पर अपनी इच्छा थोपनी चाहिए। अगर विश्व में अमन-चैन स्थापित करना है तो सभी राष्ट्रों को मिलकर एक साथ इसके लिए प्रयास करना होगा। (वार्ता)