Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन ने नई पीढ़ी के मौसम संबंधी उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

हमें फॉलो करें चीन ने नई पीढ़ी के मौसम संबंधी उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण
, गुरुवार, 3 जून 2021 (11:02 IST)
बीजिंग। चीन ने नई पीढ़ी के मौसम संबंधी उपग्रह को उसकी निर्धारित कक्षा में गुरुवार को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। इस उपग्रह का इस्तेमाल मौसम विश्लेषण, पर्यावरण और आपदा निगरानी के क्षेत्र में किया जाएगा।
 
सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि उपग्रह 'फेंगयुन-4बी' (एफवाई-4बी) को सिचुआन प्रांत में शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट की मदद से गुरुवार तड़के प्रक्षेपित किया गया। इसमें बताया गया कि चीन की नई पीढ़ी के पहले मौसम संबंधी उपग्रह एफवाई-4बी का इस्तेमाल मौसम विश्लेषण और पूर्वानुमान तथा पर्यावरण और आपदा निगरानी के क्षेत्र में किया जाएगा।
 
चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नया उपग्रह चीन के निगरानी तंत्र और छोटे तथा मध्यम स्तर की आपदाओं से निपटने की क्षमताओं को मजबूत करेगा। इसके साथ ही यह मौसम विज्ञान, कृषि, विमानन, समुद्र तथा पर्यावरणीय संरक्षण समेत कई क्षेत्रों के लिए सूचना सुरक्षा सेवाएं मुहैया कराएगा।
 
'ग्लोबल टाइम्स' अखबार ने बताया कि यह उपग्रह एशिया, मध्य प्रशांत महासागर क्षेत्र तथा हिंद महासागर क्षेत्र पर नजर रखने में सक्षम है जिससे चीन की तूफान तथा चक्रवात समेत विषम मौसम परिस्थितियों के सटीक पूर्वानुमान की क्षमताएं बढ़ेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार तीसरे दिन 20 लाख से कम एक्टिव मरीज, संक्रमण दर घटकर 6.21%