Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेसबुक ने चीन के साथ मिलकर कमजोर की अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा!

पूर्व कार्यकारी सारा व्यान-विलियम्स का फेसबुक पर बड़ा आरोप, चीन में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए दी अमेरिका के AI प्रयासों की जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें China

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (11:01 IST)
US China news in hindi : फेसबुक की पूर्व कार्यकारी सारा व्यान-विलियम्स ने सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष अपनी गवाही में फेसबुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने और चीन में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए अमेरिका के कृत्रिम मेधा प्रयासों के बारे में उसे जानकारी देने का आरोप लगाया। ALSO READ: अमेरिका-चीन में तेज हुआ ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रेगन पर लगाया 125% टैरिफ, 90 देशों को दी राहत
 
विलियम्स ने अपनी गवाही में कहा कि हम चीन के साथ एआई हथियारों की दौड़ में हैं और मेटा में मेरे कार्यकाल के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कर्मचारियों, शेयरधारकों, कांग्रेस और अमेरिकी जनता से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ अपने संबंधों के बारे में झूठ बोला।
 
विलियम्स की किताब 'केयरलेस पीपुल' में अनेक ऐसे विवरण साझा किए गए हैं जो कंपनी में उनके कार्यकाल के दौरान के हैं। प्रकाशित होने के पहले ही सप्ताह में इस किताब की 60,000 प्रतियां बिकीं और यह अमेजन की ‘बेस्ट-सेलर’ सूची में शीर्ष 10 में पहुंच गई,
 
कनेक्टिकट के डेमोक्रेट सांसद रिचर्ड ब्लूमेंथल ने सुनवाई के दौरान कहा कि मेटा ने पूर्व कार्यकारी को चुप कराने के लिए उसे धमकियां दीं और डरा-धमकाया।
 
विलियम्स ने समिति के समक्ष गवाही में कहा कि उन सात वर्षों के दौरान, मैंने मेटा के अधिकारियों को बार-बार अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते और अमेरिकी मूल्यों के साथ विश्वासघात करते देखा। उन्होंने चीन का विश्वास जीतने और 18 अरब डॉलर का कारोबार खड़ा करने के लिए ये काम किए।
 
यह सुनवाई मेटा के खिलाफ बड़े पैमाने पर ‘एंटीट्रस्ट ट्रायल’ शुरू होने से कुछ दिन पहले हुई है। ‘फेडरल ट्रेड कमीशन’ का यह मामला कंपनी को इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप बेचने के लिए मजबूर कर सकता है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं है तहव्वुर राणा