Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिकी जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं है तहव्वुर राणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें tahawwur rana

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (10:52 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में जेल ब्यूरो (बीओपी) ने कहा है कि मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा उसकी हिरासत में नहीं है। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है और संघीय जेल ब्यूरो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार राणा 8 अप्रैल, 2025 तक बीओपी की हिरासत में नहीं है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राणा जेल ब्यूरो (बीओपी) की हिरासत में नहीं है।ALSO READ: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना
 
अधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को रिहा या बीओपी की हिरासत में नहीं के रूप में सूचीबद्ध किया जाता है और कोई स्थान नहीं दर्शाया गया है तो कैदी अब बीओपी हिरासत में नहीं है। हालांकि कैदी अब भी किसी अन्य आपराधिक न्याय प्रणाली/कानून प्रवर्तन इकाई की हिरासत में हो सकता है या पैरोल या निगरानी रिहाई पर हो सकता है।ALSO READ: भारत आते ही तहव्वुर हुसैन राणा पर कैसे कसेगा शिकंजा, गृह मंत्री शाह ने बताया पूरा प्लान
 
पाकिस्तानी-कनाडाई मूल का राणा (64) 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाउद गिलानी का करीबी सहयोगी है। सरकारी सूत्रों के अनुसार राणा को शीघ्र ही भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है। भारत से कई एजेंसियों का एक दल अमेरिका गया है और अमेरिकी अधिकारियों के साथ सभी कागजी कार्रवाई और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टैरिफ पर क्यों बैकफुट पर आए ट्रंप, क्या है मामले का अल्ट्रारिच कनेक्शन?