भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए 9 संकल्पों से निश्चित ही नई ऊर्जा के स्रोत बनेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से 9 संकल्पों का पालन करने का आहवान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस पर समारोह का शुभारंभ करते हुए नवकार मंत्र के महत्व को रेखांकित किया और मंत्र को एकीकृत ऊर्जा का प्रवाह बताया।
ALSO READ: ग्लोबल स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू हो स्थापित, सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश, हर ब्लॉक में ITI हो उपलब्ध
ये है 9 संकल्प
पहला संकल्प- जल संरक्षण
दूसरा संकल्प- एक पेड़ मां के नाम
तीसरा संकल्प- स्वच्छता का मिशन
चौथा संकल्प- वोकल फॉर लोकल
पांचवां संकल्प- देश दर्शन,
छठा संकल्प- नैचुरल फार्मिंग को अपनाना
सातवां संकल्प- हेल्दी लाइफ स्टाइल को अपनाना
आठवां संकल्प- योग और खेल को जीवन में लाना
नौवां संकल्प- गरीबों की सहायता का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि हमने आज इतनी बड़ी संख्या में नवकार मंत्र का जाप किया है तो मैं चाहता हूं कि सब 9 संकल्प लेकर जाएं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा, मैं नवकार महामंत्र की इस अध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने अंदर अनुभव कर रहा हूं। नवकार मंत्र नई पीढ़ी के लिए मंत्र जाप नहीं बल्कि दिशा है। संबोधन को विराम देते हुए उन्होंने कहा, मैं जैन समाज, मुनि-महाराज को भी नमन करता हूं।
Edited by: Ravindra Gupta