Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश, अमेरिका को छोड़ा पीछे

हमें फॉलो करें चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश, अमेरिका को छोड़ा पीछे
, मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (19:19 IST)
चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्जी एंड कंपनी की रिसर्च आर्म की एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल चीन की संपत्ति 7 खरब डॉलर थी जो अब 120 खरब डॉलर हो गई। अमेरिका संपत्ति के मामले में सबसे आगे था, लेकिन अब चीन ने अमेरिका से यह तमगा छीन लिया है।

पिछले 20 सालों में दुनिया की संपत्ति तीन गुना हो गई है। इन सबके बीच सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर यह कि कि इन संपत्तियों में चीन की हिस्‍सेदारी एक-तिहाई है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया में सबसे ज्‍यादा संपत्ति वाले चीन और दूसरी नंबर पर मौजूद अमेरिका के धन का बहुत बड़ा हिस्‍सा कुछ अमीर लोगों तक ही सीमित है। रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों अमीर देशों में 10 प्रतिशत आबादी के पास सबसे ज्यादा धन है। 
 
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इन देशों में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके कारण अमीर और गरीब देशों के बीच की खाई बढ़ती जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही बड़ी बात, पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का क्या पड़ेगा असर