वॉशिंगटन। चीन के एक लड़ाकू विमान ने मंगलवार को पूर्वी चीन सागर के अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में अमेरिका के एक टोही विमान का असुरक्षित ढंग से पीछा किया। यह जानकारी बुधवार को अमेरिका की प्रशांत कमान ने दी।
कमान के अनुसार अमेरिकी वायुसेना के आरसी-135 टोही विमान का पीछा करने में चीन के 2 जेट 10 लड़ाकू विमान शामिल थे। इनमें से एक चीनी विमान अपनी उड़ान का अभ्यास करते असुरक्षित ढंग से अमेरिकी विमान के निकट आ गया।
शुरुआती आकलन में इसे भड़काऊ न मानकर अनुचित उड़ान का मामला पाया गया। प्रशांत कमान ने यह नहीं बताया कि चीन का विमान अमेरिकी विमान के कितना निकट आया था। (वार्ता)