Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन ने ब्रह्मोस को टक्कर देने के लिए बनाई मिसाइल, पाकिस्तान खरीदने को तैयार

हमें फॉलो करें चीन ने ब्रह्मोस को टक्कर देने के लिए बनाई मिसाइल, पाकिस्तान खरीदने को तैयार
, गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (14:06 IST)
चीन ने दावा किया है कि उसने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से ताकतवर मिसाइल बनाई है। चीन के सरकारी मीडिया के मताबिक पाकिस्तान इसे खरीदने की तैयारी में है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 3 नवंबर को पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।
 
खबरों के मुताबिक चीन ने इस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली का हाल ही में सफल परीक्षण किया है। एचडी-1 नाम मिसाइल को करीब 1383 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
 
वहां के एक सेना अधिकारी ने बताया कि हमारी मिसाइल में कम ईंधन की खपत होती है और हल्की होने के कारण यह तेज उड़ती है।
 
पाकिस्तान ने इस मिसाइल को खरीदने की इच्छा जताई है। इतना ही नहीं, पाक के साथ-साथ कई मध्य एशियाई देशों ने इस मिसाइल को खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है। पाकिस्तान अब इन मिसाइलों के जरिए भारत की बराबरी करना चाहता है।
 
चीन के एक सेना विशेषज्ञ ने ने चीनी मिसाइल की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल हमारी मिसाइल के मुकाबले काफी महंगी और कम उपयोगी है। खबरों के मुताबिक इस मिसाइल का प्रदर्शन चीन के एक एयर शो में किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छोटी सी चूक से मालवा में हो सकता है भाजपा का सफाया