Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत से गोलरहित ड्रॉ खेलने से चीन के प्रशंसक नाखुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Goalless Draw Match
, सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (15:00 IST)
बीजिंग। चीन के फुटबॉल प्रशंसक भारत के खिलाफ मैत्री मैच के गोलरहित ड्रॉ होने से अपने टीम के प्रदर्शन से खफा है तो वही सोशल मीडिया पर भारत के प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं।
 
 
दोनों देशों के बीच पूर्वी चीन के जियांसु प्रांत के सुझोउ में शनिवार को 21 साल के बाद फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही थी। 
 
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के ज्यादातर प्रशंसक घरेलू सुझोउ ओलंपिक खेल केन्द्र में खेले गए इस मैच में भारत के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त थे। चीन के खिलाड़ियों ने हालांकि कई बार गोल के लिए मौके बनाए लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। 
 
सोमवार को मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक गोलरहित ड्रॉ से चीन के प्रशंसक टीम से खफा है। चीन सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के फुटबॉल कमेंटेटर हे वेइ ने मैच के बाद कहा, ‘यह देखना काफी दुर्भाग्यशाली है कि 3 अरब की आबादी में यह 30 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’ 
 
एक प्रशंसक ने सिना वीबो (सोशल मीडिया) पर लिखा, ‘कमजोर विपक्षी टीम ने चीन की टीम की खामियों को और उजागर कर दिया। भारत अच्छा खेला।’ 
 
चीन को गोलरहित ड्रॉ पर रोकना भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि रही जो पहली बार चीनी धरती पर खेल रहीं थी। इस ड्रॉ से फीफा रैंकिंग में भारत को फायदा होने की उम्मीद है। फीफा रैंकिंग में भारत 97वें जबकि चीन 76वें स्थान पर है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय अंडर-18 महिला-पुरूष हॉकी टीमों को यूथ ओलंपिक में रजत पदक