चीन अब पत्रकारों के साथ मारपीट पर उतर आया है। हाल ही में वहां एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय पत्रकार को पीटा गया। मारपीट का यह आरोप चीनी पुलिस पर लगा है। यह पत्रकार बीबीसी का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को शूट कर रहा था। इसी दौरान चीनी पुलिस ने पत्रकार को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि उसके साथ मारपीट की गई। हालांकि कई घंटों तक हिरासत में रखने के बाद उसे छोड़ दिया।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ब्रिटिश पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, 'बीबीसी हमारे पत्रकार एड लॉरेंस के इलाज के बारे में बेहद चिंतित है, जिसे शंघाई में विरोध प्रदर्शन को कवर करते हुए गिरफ्तार किया गया था और हथकड़ी लगाई गई थी। छोड़ने से पहले उन्हें कई घंटों तक हिरासत में रखा गया था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उन्हें पीटा और लात मारी। यह तब हुआ जब वह एक मान्यता प्राप्त पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे'
बता दें कि चीन में शी जिनपिंग के लॉकडान के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। जनता सडक पर उतर आई है। चीन में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ रहे हैं। ऐसे में वहां सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। शंघाई उन कई चीनी शहरों में शामिल है, जहां कोविड के कड़े प्रतिबंधों को लेकर विरोध हो रहा है।
Edited by navin rangiyal