Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस से झड़प, 3 घायल

हमें फॉलो करें बांग्लादेश में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस से झड़प, 3 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (15:24 IST)
ढाका। बांग्लादेश (Banglade) के ओल्ड ढाका इलाके में दुर्गा (Durga) पूजा उत्सव के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे हिन्दू समुदाय के सदस्यों की रविवार रात पुलिस के साथ झड़प हो गई जिसमें कम से कम 3 लोग घायल हो गए।ALSO READ: उत्तर प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में हिंसा, जल रहा है बहराइच, पुलिस बैकफुट पर

अखबार 'द डेली स्टार' में सोमवार को प्रकाशित खबर में एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया गया है कि ओल्ड ढाका के पटुआतुली इलाके में स्थित नूर सुपर मार्केट की छत से अराजक तत्वों ने बूढ़ी गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन (Durga idol immersion) के लिए जा रहे लोगों पर ईंट फेंकीं जिससे एक पुलिस अधिकारी सहित 3 लोग घायल हो गए।ALSO READ: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले पर भारत का बड़ा बयान
 
खबर के अनुसार घटना के बाद हिन्दू समुदाय के लोगों ने नूर सुपर मार्केट में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद इनामुल हसन ने अखबार को बताया कि स्थानीय लोगों ने बाजार में घुसने की कोशिश की। बाजार की सुरक्षा खातिर हमने उन्हें वहां घुसने से रोका जिससे झड़प हो गई।ALSO READ: शारदीय नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर विदा हो रही हैं मां दुर्गा, जानें कैसा पड़ेगा प्रभाव?
 
हसन ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने में नाकाम रहने पर पुलिस ने सेना को सूचना दी जिसके बाद सैनिक मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। उन्होंने कहा कि स्थिति अब बहुत हद तक नियंत्रण में है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: 2 ट्रकों के बीच कार फंसने से 4 छात्रों समेत 5 लोगों की मौत, कार को काटकर शवों को निकाला