बेरूत। पश्चिमोत्तर सीरिया में जिहादियों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में पिछले दो दिन में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है। 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पश्चिमी अलेप्पो प्रांत में एक विद्रोही समूह और अलकायदा से जुड़े हयात तहरीर अल शम (एचटीएस) के बीच मंगलवार को संघर्ष शुरू हुआ था। यह संघर्ष बुधवार को पड़ोसी इदलिब प्रांत में भी फैल गया।
ब्रिटेन स्थित 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, संघर्ष तेज हो गया और इदलिब प्रांत के उत्तर और दक्षिण पूर्व में फैल गया।
उन्होंने बताया कि इसमें 48 लोगों की मौत हो गई है। एचटीएस ने सोमवार को विद्रोही समूह नुरेद्दीन अल जिंकी पर उसके पांच सदस्यों की हत्या का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ हमले शुरू कर दिए थे।
सांकेतिक फोटो