Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने विरोध में उतारे कपड़े

हमें फॉलो करें कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने विरोध में उतारे कपड़े
, शनिवार, 12 मई 2018 (21:36 IST)
न्यूयॉर्क। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा लेटिशिया चाई ने पिछले सप्ताह प्रेजेंटेशन के दौरान अपने अंडरवियर तक सारे कपड़े उतार दिए। बताया जाता है कि एक महिला प्रोफेसर ने कुछेक दिनों पहले उससे कहा था कि उसके शॉर्ट बहुत छोटे हैं। इस घटना के बाद करीब एक दर्जन छात्राओं ने भी यही किया।

चौथे वर्ष की छात्रा चाई ने 5 मई को अपने थीसिस पेपर को पढ़ते हुए एक कमरे में करीब 50 छात्रों के सामने कही थी। उसका कहना था कि 'यह मामला हमारी सामाजिक पहचान से भी बढ़कर है और यह सीधे आपके दिल में उतरकर पूछता है कि आप क्या हैं? विदित हो कि इस घटना के दौरान सीधा प्रसारण किया जा रहा था। 
 
अपने आंसुओं को बमुश्किल रोकते हुए चाई ने पहले अपने जूते उतारे, फिर अपनी पैंट और बाद में अपनी शर्ट। उसका कहना था कि वह और भी ज्यादा एशियाई है, मैं और भी ज्यादा महिला हूं और एक इंसान हूं। उसने अपने साथी छात्रों से कहा कि मैं आप सभी से यह विश्वास भरा कदम उठाने को कहती हूं और हम एक दूसरे के सामने अर्द्धनग्न हो जाएं और देखें कि वास्तव में हम क्या हैं? उसका कहना था कि हम मनुष्यों की प्रजाति के सदस्य हैं। 
 
उसके इतना कहने के बाद कमरे में मौजूद 44 लोगों में से 28 लोगों अपने कपड़े उतार दिए। कॉर्नेल सन के अनुसार हालांकि यह मामला पिछले सप्ताह हुआ लेकिन यह मामला पिछले गुरुवार तक सार्वजनिक नहीं हुआ था। यह घटना उस समय हुई थी जब चाई को अपनी क्लास में एक थीसिस का प्रजेंटेशन देना था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौसम अपडेट : सावधान, इन राज्यों में आ सकता है तूफान