नई दिल्ली। एशियाई देश दक्षिण कोरिया और चीन में आ रहे कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना एक बार फिर कहर ढा सकता है। दक्षिण कोरिया में एक दिन में 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार देश में एक दिन में 4 लाख 741 नए मामले दर्ज किए गए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को दक्षिण कोरिया में 24 घंटे में 293 लोगों की मौत हुई थी, जो कि अब तक का सबसे घातक दिन था।
चीन में भी बढ़ रहे हैं केस : चीन में बुधवार को 3 हजार 290 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। इनमें 11 गंभीर मामले शामिल हैं। चीन में 2019 के अंत में वुहान में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था। इस बीच, लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
चीन ने अस्पताल के बिस्तर खाली करने का फैसला भी किया क्योंकि अधिकारियों ने बुधवार को ओमिक्रॉन के चलते कोरोना के प्रकोप से हजारों नए मामलों की सूचना दी है। चीन और दक्षिण कोरिया में मामलों में तेजी से वृद्धि के पीछे कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रोन वैरिएंट को माना जा रहा है।