Pakistan में जीवन यापन की लागत पूरे एशिया में सबसे अधिक, एशिया में सबसे अधिक महंगाई
मुद्रास्फीति की दर 25 प्रतिशत तक पहुंची
25 percent inflation in Pakistan : पाकिस्तान (Pakistan) में 25 प्रतिशत मुद्रास्फीति (inflation) दर के साथ जीवन-यापन की लागत पूरे एशिया में सबसे अधिक है। एशियाई विकास बैंक (ADB) की ताजा रिपोर्ट में इस्लामाबाद में यह जानकारी दी गई। मनीला में गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है।
अगले वित्त वर्ष के लिए एक निराशाजनक तस्वीर पेश: एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि एशियाई विकास परिदृश्य ने अगले वित्त वर्ष के लिए एक निराशाजनक तस्वीर पेश की है और इस दौरान 15 प्रतिशत मुद्रास्फीति दर और 2.8 प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है। एडीबी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर 25 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पूरे एशिया में सबसे अधिक है। इस तरह एशिया में सबसे अधिक महंगाई पाकिस्तान में है।
पाकिस्तान लंबे समय से मुद्रास्फीतिजनित मंदी के दौर में : पाकिस्तान लंबे समय से मुद्रास्फीतिजनित मंदी के दौर में है और विश्व बैंक ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि महंगाई के कारण यहां एक करोड़ लोग गरीबी के जाल में फंस सकते हैं। पाकिस्तान में लगभग 9.8 करोड़ लोग पहले से ही गरीबी में जी रहे हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta