कोस्टारिका। मध्य अमेरिका में मौजूद कोस्टारिका देश में गुरुवार को एक भयंकर प्लेन हादसे में इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त प्लेन बीच में से टूट गया जिससे उसके 2 टुकड़े हो गए। इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोस्टारिका के जुआन सांता मारिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ। दरअसल डीएचएल के कार्गो प्लेन में कुछ यांत्रिक समस्या आई थी जिसके बाद जुआन सांता मारिया एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, इसी दौरान उसके 2 टुकड़े हो गए।
राहत की बात यह रही कि यह यात्री विमान नहीं, कार्गो प्लेन था। कार्गो प्लेन में यात्री सफर नहीं करते बल्कि इसमें सामान या माल को इधर से उधर लेकर जाया जाता है। कार्गो प्लेन में सिर्फ 2 क्रू मेंबर थे जिनकी हालत ठीक बताई गई है। पायलट को भी कोई खास चोट नहीं लगी है।(सांकेतिक चित्र)