Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

14 फुट के खतरनाक मगरमच्छ के साथ मनाया ग्रेजुएट होने का जश्न, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

हमें फॉलो करें 14 फुट के खतरनाक मगरमच्छ के साथ मनाया ग्रेजुएट होने का जश्न, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
, बुधवार, 8 अगस्त 2018 (09:37 IST)
मगरमच्छ को देखकर अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाते हैं, लेकिन एक लड़की कारनामा सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। मैकेंजी नोलैंड नाम की लड़की ने वाइल्डलाइफ एंड फिशरीज साइंस में ग्रेजुएट होने के बाद 14 फुट के टेक्स नाम के मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो वायरल हो गई। इस फोटो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं।
 
मैकेंजी टेक्स को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं। उन्होंने ब्यूमोंट रेस्क्यू सेंटर में इंटर्नशिप की है जहां 450 मगरमच्छ, घड़ियाल और दूसरे सरीसृप हैं।  मैंकेंजी का कहना है कि नाम लेकर बुलाने पर टेक्स बाकायदा जवाब देता है। मेरे हाथ हिलाने पर भी वह प्रतिक्रिया देता है। सेंटर में वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। उनका कहना है कि मैं जानवरों में डूब जाना चाहती हूं और लोगों को उनके बारे में बताना चाहती हूं।
 
नोलैंड ने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान मैं तालाब में टेक्स को खाना खिलाने जाती रही हूं। यही नहीं, बचपन से मैं सांप और अन्य जानवर पकड़ रही हूं। मैं लोगों को उनके बारे में जानकारी देना चाहती हूं। सच तो ये है कि हम इन जानवरों को घरों में रखना ही नहीं चाहते। हम उन्हें दलदल में छोड़ आते हैं। जब से टेक्स यहां आया है, मैंने उससे काफी कुछ सीखा। वो शानदार प्राणी है। सभी मगरमच्छ आदमखोर नहीं होते।
 
मैकेंजी के मुताबिक उन्होंने जानवरों के साथ कई बार फोटो पोस्ट की, लेकिन ऐसा रिस्पॉन्स पहली बार आया। इस पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीएमके नेता एम. करुणानिधि का निधन, समाधि विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई