Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कच्चे तेल का बाजार फिर गिरा, बेंट क्रूड 12% टूटकर 17 डॉलर प्रति बैरल पर

हमें फॉलो करें कच्चे तेल का बाजार फिर गिरा, बेंट क्रूड 12% टूटकर 17 डॉलर प्रति बैरल पर
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (08:01 IST)
सिंगापुर। कोरोना वायरस महामारी से त्रस्त वैश्विक बाजार में मानक के रूप में देखा जाने वाला ब्रेंट क्रूड बुधवार को 12 प्रतिशत फिसल कर 17 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया। अमेरिकी कच्चा तेल (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) भी शुरुआती मजबूती गंवाकर नीचे चल रहा था।
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में औद्योगिक गतिविधियां ठप हैं और तेल की मांग घट गई है। तेल की उपलब्धता बढ़ने से भंडार की समस्या खड़ी हो गई है। बुधवार को एशियाई बाजारों में कारोबार उतार-चढ़ावभरा रहा।
 
अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चे तेल का भाव शुरू में तेजी से चढ़ने के बाद लुढ़क गया। तेल उत्पादक देशों के बीच वार्ता होने की रिपोर्ट से ब्रेंट कच्चे तेल में भी शुरू में सुधार रहा लेकिन तेजी ज्यादा नहीं टिकी।
 
सिंगापुर में ब्रेंट 12.31 प्रतिशत गिरकर 16.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को भी यह काफी हानि पर बंद हुआ था। डब्ल्यूटीआई जून डिलीवरी सुबह 20 प्रतिशत उछलकर खुला लेकिन दोपहर बाद 5 प्रतिशत गिरकर 11 डॉलर के आसपास था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown में फंसे लोगों की गृह राज्यों में वापसी भी नई चुनौतियां खड़ी करेंगी : जितेंद्र सिंह