Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीरिया के दमिश्क में विमानों ने की बमबारी, 27 मरे

हमें फॉलो करें सीरिया के दमिश्क में विमानों ने की बमबारी, 27 मरे
ओमान , सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (11:17 IST)
ओमान। सीरिया की राजधानी दमिश्क के नजदीक आवासीय इलाकों लड़ाकू विमानों से भारी बमबारी में कम से कम 27 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। बम गिराने वाले लड़ाकू विमानों को रूस और सीरिया सरकार का माना जा रहा है।
 
युद्ध निरीक्षक, सहायताकर्मियों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को इस बमबारी की पुष्टि की है। नागरिक रक्षाकर्मियों ने कहा कि हमोरिया में आवासीय इलाके के नजदीक बाजार पर हुए हवाई हमलों में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं। पिछले 24 घंटे में पूर्वी दमिश्क के सघन आबादी वाले कई शहरों पर कम से कम 30 हमले किए जा चुके हैं। अरबिन में 4 नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा मिसराबा और हारास्ता में भी हमलों में लोगों के मारे जाने की खबर है।
 
सीरिया में मानवाधिकारों की पर्यवेक्षक के अनुसार पिछले 20 दिनों जारी हवाई हमलों में सबसे ज्यादा लोग रविवार को मारे गए हैं। इस दौरान 200 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। रूस और सीरिया की सरकार ने नागरिक इलाकों पर बम गिराने की बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि उनके लड़ाकू विमान केवल आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।
 
विद्रोही इलाके को समर्पण के लिए मजबूर करने के लिए पूर्वी गुता में वर्ष 2013 से सैन्य घेराबंदी है। सरकार ने पिछले 3 महीने में इस घेराबंदी को कड़ा कर दिया है। यहां के निवासियों और सहायताकर्मियों का आरोप है कि भुखमरी को युद्ध के हथियार के रूप में जान-बूझकर इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार इन आरोपों से इंकार करती है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप की कलह पर कुमार विश्वास का ऐलान, बनाएंगे आप-2