Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दावोस में हर तरफ भारत के नजारे...

हमें फॉलो करें दावोस में हर तरफ भारत के नजारे...
, सोमवार, 22 जनवरी 2018 (20:14 IST)
दावोस। स्विट्जरलैंड के बर्फ की पहाड़ियों से घिरे दावोस शहर में फिलहाल हर तरफ भारत के नजारे दिख रहे हैं। एक समय में स्वास्थ्य पर्यटन और स्कीइंग के लिए जाना जाने वाला यह नगर वर्तमान में दुनिया के सबसे संभ्रांत लोगों के जमावड़े का स्थान बना हुआ है और एक हफ्ते तक यहां दुनिया के बड़े-बड़े नेता, अर्थवेत्ता विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ इस बैठक में भाग लेंगे। शहर की ऊंची-ऊंची बिल्डिगों के ऊपर और चलती-फिरती बस पर, इस समय हर ओर बस भारत और भारतीय कंपनियों के विज्ञापन ही इस शहर में दिखाई देंगे।

संकरी सड़कों के इस शहर की सड़कें और संकरी हो चली हैं क्योंकि हिमपात अपने चरम पर है जिससे सड़क के दोनों तरफ बस बर्फ ही बर्फ दिख रही है। जहां चाय और पकौड़े की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है, वहीं वडापाव और डोसा भी लोगों के बीच विशेष पसंद किया जा रहा है।

भारत सरकार ने तो यहां अपना लांज स्थापित किया ही है, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने केंद्र यहां बनाए हैं। वहीं वैश्विक कंपनियों से अलग कुछ भारतीय कंपनियों ने भी अपने केंद्र यहां स्थापित किए हैं। पांच दिन चलने वाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक इस साल बहुत बड़ी है। उसी तरह हिमपात भी इस समय बहुत ज्यादा हो रहा है।

आज पहले दिन कई सड़कें बंद रहीं और बाकी जगह पर भारी जाम देखने को मिला। हालांकि शहर में हर तरफ काले कोट पहने अधिकारी दिख रहे हैं जो मंच की वार्षिक बैठक के लिए आए हैं लेकिन इसके बावजूद स्कीइंग और स्वास्थ्य पर्यटकों का यहां जमावड़ा लगा हुआ है।

वर्ष 1971 से हर साल जनवरी में विश्व आर्थिक मंच की बैठक यहां हो रही है और इस साल यह उसकी 48वीं वार्षिक बैठक है। इसके चलते शहर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ गई है, क्योंकि पांच दिन के इस कार्यक्रम में दुनियाभर के करीब 3000 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा 2000 से ज्यादा पत्रकार भी यहां जुटने वाले हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्यूरिख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी