Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दावोस : स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति से मिलेंगे मोदी

हमें फॉलो करें दावोस : स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति से मिलेंगे मोदी
, सोमवार, 22 जनवरी 2018 (17:18 IST)
दावोस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्विटजरलैंड के दावोस में इस हफ्ते होने वाले 48वें विश्व आर्थिक सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति अलेन बरसेत से मुलाकात करेंगे। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा ले रहे हैं।
 
  
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सम्मेलन मशहूर पर्यटक स्थल दावोस में 23 से 26 जनवरी तक चलेगा और ट्रंप इसमें हिस्सा लेने के लिए 25 जनवरी को आएंगे तथा 26 जनवरी को इसे संबोधित करेंगें। उनके साथ अमेरिकी मंत्रियों और अधिकारियों के अलावा कॉर्पोरेट जगत के लोग भी आएंगे।
    
दावोस में स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी लगभग 60 द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। इनमे से  एक मुलाकात बरसेत, आर्थिक मामलों के मंत्री जोहानन शनाईडर और मोदी के बीच प्रस्तावित है। इस सम्मेलन की सुरक्षा के लिए स्विटजरलैंड ने पांच हजार सैनिकों को लगाया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब गेल के अधिग्रहण पर ओएनजीसी की नजर