Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार बम विस्फोट में 16 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

हमें फॉलो करें कार बम विस्फोट में 16 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल, तालिबान ने ली जिम्मेदारी
, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (11:23 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में ग्रीन विलेज कम्पाउड के पास सोमवार को विस्फोट होने से 16 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि विस्फोटक एक कार में रखा गया था, जिसमें यह भीषण विस्फोट हुआ।
 
टोलो न्यूज ने अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि विस्फोट काबुल के नौवें जिले में हुआ। सुरक्षाबलों ने बताया कि विस्फोटक को कार के ईंधन टैंक में छिपाकर रखा गया था।
 
तालिबान आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि विस्फोट से पूर्वी काबुल का एक वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया है।
 
जनवरी में तालिबान आतंकवादियों ने काबुल के ग्रीन विलेज को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया था। आतंकवादियों ने कम्पाउड के पास विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट कर दिया था जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। (file photo)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी सरकार की पोल खोलने वाले पत्रकार पर FIR, एडिटर्स गिल्ड ने बताया क्रूर कदम