Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में डेरेक चौविन को 22 साल 6 महीने जेल की सजा

हमें फॉलो करें जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में डेरेक चौविन को 22 साल 6 महीने जेल की सजा
, शनिवार, 26 जून 2021 (11:41 IST)
मिनियापोलिस (अमेरिका)। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन को 22 साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। चौविन ने फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबाया था जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अमेरिका में नस्ली भेदभाव के खिलाफ सबसे बड़ा आंदोलन हुआ था।

 
यह फैसला ऐसे वक्त में आया, जब करीब 1 साल की चुप्पी के बाद चौविन ने फ्लॉयड के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और उम्मीद जताई कि आखिरकार अब उनके मन को कुछ शांति मिलेगी। अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मामले में किसी पुलिस अधिकारी को दी गई अब तक कि यह सबसे लंबी अवधि वाली जेल की सजा है। हालांकि फ्लॉयड के परिवार और अन्य अब भी निराश हैं, क्योंकि अभियोजकों ने इस अपराध के लिए चौविन को 30 साल की सजा देने का अनुरोध किया था। अच्छे बर्ताव पर चौविन (45) को अपनी दो तिहाई सजा पूरी करने या करीब 15 साल जेल में बिताने के बाद पैरोल पर रिहा किया जा सकता है।

 
मिनियापोलिस प्रदर्शन की नेता नेकिमा लेवी आर्मस्ट्रॉन्ग ने कहा कि सिर्फ सजा की अवधि अधिक होना ही पर्याप्त नहीं है। न्यायाधीश पीटर काहिल ने राज्य के दिशा-निर्देशों से ऊपर उठकर इसके तहत तय 12 साल 6 महीने की सजा से अधिक का दंड सुनाया और चौविन को अपने अधिकार और पद के दुरुपयोग तथा फ्लॉयड के प्रति क्रूरता दिखाने का दोषी पाया।
 
फ्लॉयड के परिवार के वकील बेन क्रम्प ने कहा कि परिवार को उम्मीद है कि चौविन को आगामी संघीय नागरिक अधिकारों की सुनवाई के दौरान अधिकतम सजा होगी। उन्होंने कहा कि यह मिनिसोटा में किसी पुलिस अधिकारी को मिली अब तक की सबसे लंबी अविध की सजा है। उन्होंने कहा कि लेकिन वास्तविक न्याय तभी होगा, जब अमेरिका में अश्वेत पुरुषों और महिलाओं को महज रंग के आधार पर पुलिस के हाथों मारे जाने का डर नहीं होगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम के अस्पताल से कोरोनावायरस संक्रमित कैदी फरार