Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

हमें फॉलो करें Canada

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (23:28 IST)
Canada News : कनाडा में विपक्ष के नेता के कार्यालय ने पार्लियामेंट हिल में वार्षिक दिवाली समारोह को रद्द कर दिया है। भारतीय-कनाडाई समुदाय के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मीडिया खबरों के मुताबिक भारत के साथ राजनयिक गतिरोध के बीच यह फैसला लिया गया है। भारतीय कनाडाई समुदाय ने विपक्ष के नेता पियरे पोलीवरे (Pierre Poilievre) पर 'नस्लीय पक्षपात' का आरोप लगाते हुए एक खुले पत्र में इस मुद्दे को उठाया है।
 
कार्यक्रम के आयोजकों ने भारतीय प्रवासी समूह ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा को 30 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। इसी के चलते दोनों देशों में तनाव बढ़ रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में यह तनाव चरम पर पहुंच गया है।
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा के अध्यक्ष शिव भास्कर ने कार्यक्रम रद्द होने पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के कार्यालय द्वारा इस कार्यक्रम के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, जो पिछले 23 वर्षों से आयोजित किया जा रहा था और जिसमें हिंदू, बौद्ध, जैन और सिखों की भागीदारी देखी गई है।
भास्कर ने कहा कि इस तरह के नाजुक समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने में कनाडाई नेताओं की विफलता से हम चिंतित हैं। इंडो-कैनेडियंस को स्पष्ट संदेश मिला कि हमें साथी कनाडाई के रूप में नहीं, बल्कि बाहरी लोगों के रूप में देखा जा रहा है।
ALSO READ: कनाडा ने भारत के प्रत्यर्पण संबंधी 26 में से सिर्फ 5 अनुरोधों को माना
ऐसा करके उन्होंने अनजाने में उन्हीं रुढ़ियों और नस्लीय पूर्वाग्रहों को मजबूत किया है, जिनके खिलाफ वे खड़े होने का दावा करते हैं। कनाडा में नस्लवाद और भेदभाव पनप रहे हैं और इस नए घटनाक्रम ने उन प्रणालीगत पूर्वाग्रहों को उजागर कर दिया है, जो अभी भी मौजूद हैं।
(इनपुट एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कनाडा के मंत्री ने अमित शाह पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप