न्यूयॉर्क। अमेरिका में दिवाली के त्यौहार की रौनक हर जगह दिखने लगी है। यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग यहां लंबे समय से प्रकाश के इस पर्व को मनाते आ रहे हैं, लेकिन इस बार इसकी रौनक डिज्नीलैंड से लेकर टाइम्स सक्वायर तक देखने को मिल रही है।
दिवाली के उपलक्ष्य में टाइम्स स्क्वायर का कार्यक्रम का आयोजन करने वाली नीता भसीन का कहना है, भारतीय प्रवासियों ने अमेरिका में बड़ी कामयाबी हासिल की है, लेकिन अब भी लोग भारत के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं।
मुझे लगा कि यह समय है कि हमें मुख्यधारा के अमेरिका से भारत को रूबरू कराना चाहिए और भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत, कला और विविधता को दुनिया के सामने पेश करना चाहिए। इस साल दिवाली 19 अक्टूबर को मनाई जाएगी। (भाषा)