Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप बोले, बच्चों को बचाने स्कूल के भीतर निहत्था भी चला जाता

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रंप बोले, बच्चों को बचाने स्कूल के भीतर निहत्था भी चला जाता
वाशिंगटन , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (10:54 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि बंदूकधारी से बच्चों को बचाने के लिए वह निहत्थे होते तो भी फ्लोरिडा स्कूल के भीतर चले जाते।
 
व्हाइट हाउस में देशभर के गर्वनरों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मेरा वाकई यह मानना है कि मैं भाग कर वहां जाता, चाहे तब मेरे पास कोई हथियार नहीं होता तो भी। मेरा खयाल है कि इस कमरे में मौजूद ज्यादातर लोग यहीं करते...क्योंकि मैं आप में से अधिकतर को जानता हूं। लेकिन उन लोगों ने जो किया वह निंदनीय है।'
 
वह उस सशस्त्र उप शेरिफ की आलोचना कर रहे थे जो हमले के वक्त स्कूल में ड्यूटी पर था लेकिन उसने बंदूकधारी का सामना नहीं किया। इस महीने की शुरुआत में फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर छात्र थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिदंबरम बोले, जेटली की जगह होता तो इस्तीफा दे देता