न्यूयॉर्क। सीरिया में रासायनिक हमलों को रोकने के लिए अमेरिका सीरिया की बशर अल असद की सरकार के खिलाफ हवाई हमले करने से गुरेज नहीं करेगा।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गुरुवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में कहा, बशर असद सरकार के अपने ही नागरिकों पर रासायनिक हमले करने की स्थिति में अमेरिका चुप नहीं बैठेगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी दो बार सहयोगियों के साथ मिलकर हवाई हमले कर चुके हैं। ऐसी स्थिति पैदा होने पर अमेरिका फिर से हमले करने से गुरेज नहीं करेगा। अमेरिका हालांकि चाहता है कि ऐसी नौबत न आए।