वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तालिबान के नेताओं और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ रविवार को ‘कैम्प डेविड’ में होने वाली गोपनीय बैठक पिछले सप्ताह काबुल में हुई बमबारी के मद्देनजर रद्द कर दी गई है।
ट्रंप ने ट्वीट किया कि वे आज रात अमेरिका आने वाले थे। दुर्भाग्य से उन्होंने काबुल में किए हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें हमारे महान सैनिकों में से एक की जान चली गई थी और अन्य 11 लोग घायल हो गए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने तत्काल इस बैठक को रद्द कर दिया और शांति वार्ता रोक दी। अमेरिकी वार्ताकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच कतर में जारी शांति वार्ता के बावजूद काबुल में घातक हिंसक वारदातें जारी हैं।