Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप ने खरीदी टेस्ला कार, कहा मस्क को देशभक्त होने के लिए सजा नहीं दी जा सकती

Advertiesment
हमें फॉलो करें trump in tesla

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (08:34 IST)
Trump takes Tesla car : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की लाल रंग की कार खरीदी है। उन्होंने कहा कि मस्क को देशभक्त होने की सजा नहीं दी जा सकती। मस्क ट्रंप सरकार में सरकारी दक्षता विभाग की कमान संभाल रहे हैं। 
 
ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एलान किया था कि वे एक टेस्ला कार खरीदेंगे ताकि एलन मस्क का समर्थन किया जा सके। इसके बाद मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर एलन मस्क की कंपनी की 4-5 गाड़ियां पार्क की गईं, जिनमें साइबर ट्रक भी शामिल था। इनमें से ट्रंप को लाल रंग की एक कार पसंद आई और उन्होंने इसे खरीद लिया। 
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने मस्क की तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान और देशभक्त करार दिया। ट्रंप ने कहा कि जब मैंने देखा कि मस्क और उनकी कंपनी को निशाना बनाया जा रहा है तो मैंने टेस्ला कार खरीदने का फैसला किया।
ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ लोगों के समूह द्वारा मस्क के साथ गलत किया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि लोग ये समझें कि देशभक्त होने के लिए मस्क को सजा नहीं दी जा सकती। 
 
गौरतलब है कि अमेरिका में इन दिनों टेस्ला की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। कंपनी के शोरूमों और चार्जिंग स्टेशनों को भी निशाना बनाया गया। कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाकुंभ से मजबूत हुई अयोध्या की अर्थव्यवस्था, इतिहास में पहली बार इतनी संख्‍या में पहुंचे श्रद्धालु