Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओबामा विरोधी दुतेर्ते को ट्रंप ने व्हाइट हाउस बुलाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओबामा विरोधी दुतेर्ते को ट्रंप ने व्हाइट हाउस बुलाया
वॉशिंगटन , बुधवार, 3 मई 2017 (14:07 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की राजनीति में उस समय उबाल आ गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपींस के 'बड़बोले' राष्ट्रपति कहे जाने वाले रॉड्रिगो दुतेर्ते को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया। दुतेर्ते ने पिछले साल अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को मां की गाली दी थी।
 
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने दुतेर्ते से फोन पर बात की। यह बातचीत काफी 'दोस्ताना' रही। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई इस बातचीत को दक्षिण एशिया में बन रहे युद्ध के हालात और फिलीपींस में नशे के कारोबार को लेकर चल रहे संघर्ष के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रिपोर्ट के समझा जाता है कि ट्रंप ने अमेरिका-फिलीपींस गठबंधन के लिए दुतेर्ते को बुलावा भेजा है।
 
दरअसल रॉडिग्रो दुतर्ते ने पिछले साल बराक ओबामा को मां की गाली दी थी। पिछले साल  सितंबर में लाओस में आसियान सम्मेलन से पहले दुतर्ते ने ओबामा को ' वेश्या मां का बेटा' कहा था और चेतावनी दी थी अगर वे लाओस में मिले तो वह (ओबामा) उन्हें मानवाधिकार के मुद्दे पर  लेक्चर नहीं दे। दरअसल ड्रग्स के खिलाफ दुतर्ते ने अभियान चलाया था और अभियान के दो  महीनों के भीतर ही पुलिस और सरकारी एजेंसियों द्वारा 2,400 लोगों को मारा गया।
 
हालांकि वाइट हाउस की तरफ से दुतेर्ते को न्योते के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है  कि अगर दुतेर्ते अमेरिका आते हैं तो उनका यह दौरा कब होगा। लेकिन यह जरूर कहा गया कि  ट्रंप नवंबर में होने वाले ईस्ट एशिया समिट को अटेंड करने के लिए फिलीपींस जाने पर विचार  कर रहे हैं। इस इवेंट में दुतेर्ते दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा रामदेव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, कहा...