Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है वॉटरगेट स्कैंडल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump
, रविवार, 9 सितम्बर 2018 (11:52 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में आ रहीं परेशानियों ने दशकों पुराने वॉटरगेट स्कैंडल की यादों को फिर से ताजा कर दिया है।
 
 
कार्यकाल की शुरुआत से ही चुनावों में रूसी हस्तक्षेप को लेकर ट्रंप बेहद परेशान हैं और वे मामले की लगातार जांच कर रहे अटॉर्नी जनरल और विशेष अभियोजक या फिर दोनों ही से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि चुनावों में रूसी हस्तक्षेप, सेक्स के लिए महिलाओं को धन देने, चुनाव प्रचार के दौरान प्रेम-संबंधों पर मुंह बंद रखने के लिए महिलाओं को धन देने सहित अधिकारियों को पद से बर्खास्त करने जैसे आरोपों का ट्रंप सामना कर रहे हैं और इनमें से कई ऐसी घटनाएं हैं, जो वॉटरगेट स्कैंडल जैसी हैं। कुछ ऐसे ही घटनाक्रमों के बाद वॉटरगेट स्कैंडल सामने आया था और तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को पद छोड़ना पड़ा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया ने 70वीं सालगिरह पर निकाली सैन्य परेड, नहीं दिखाया सबसे ताकतवर हथियार