मॉस्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए इस वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में 3 करोड़ डॉलर जुटा लिए हैं।
अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने बताया कि ट्रंप ने प्रचार के लिए रकम जुटाने के अपने अभी तक के अभियान में अपने विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के बर्नी सैंडर्स और कमला हैरिस की संयुक्त निधि के बराबर रकम जुटा ली है। अभियान में औसत योगदान 34 डॉलर का रहा जबकि अभियान का लक्ष्य कुल एक अरब डॉलर जुटाने का है।
अमेरिका में सीनेटर सैंडर्स, हैरिस, कोरी बुकर, एमी क्लोबुचर और एलिजाबेथ वॉरेन समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के 10 से अधिक नेता पहले ही 2020 राष्ट्रपति चुनावों में उतरने का संकेत दे चुके हैं। अमेरिका में 3 नवंबर 2020 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।