Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एफबीआई जांच मामले में ट्रंप बोले, रूस के लिए कभी काम नहीं किया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें एफबीआई जांच मामले में ट्रंप बोले, रूस के लिए कभी काम नहीं किया...
, मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (09:26 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कभी भी रूस के लिए काम नहीं किया। दरअसल अमेरिकी मीडिया में ट्रंप के क्रेमलिन के साथ कथित संबंधों को लेकर खबरें प्रकाशित हुई हैं।


ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, मैंने कभी भी रूस के लिए काम नहीं किया। आप मुझसे ज्यादा अच्छे तरह से इसका जवाब जानते हैं। आपका यह सवाल पूछना भी अपमानजनक है। यह एक बड़ा झूठ है। न्यूयॉर्क टाइम्स में एफबीआई की जांच को लेकर एक खबर छपी है, जिसमें कहा गया है कि एफबीआई ने ट्रंप के रूस के लिए काम करने के संदेह की जांच की, जिसके बाद उन्होंने ब्यूरो के निदेशक को 2017 में बर्खास्त कर दिया।

वहीं वाशिंगटन पोस्ट में खबर प्रकाशित हुई है कि ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलनों में जो बातचीत की, उसकी जानकारी अपने करीबी सहयोगियों को भी नहीं होने देने के लिए कदम उठाकर भी चिंता पैदा की है। ट्रंप ने कहा, यह फर्जी खबरें हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा, उनकी सभी नेताओं के साथ एक-एक कर बैठकें हुई थीं। मेरे लगभग हर व्यक्ति के साथ संबंध हैं जो कि अच्छी चीज है, न कि बुरी चीज। ट्रंप ने कहा कि एफबीआई के जिन तत्कालीन प्रमुखों ने उनके खिलफ जांच शुरू की थी वह सभी ज्ञात बदमाश हैं। मेरा मानना है कि आप उन्हें खराब अधिकारी कह सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी, हैकर्स ने लगाया इतालवी कंपनी को 130 करोड़ का चूना