वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वर्ष होने वाले मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिलने पर परिणाम बहुत बुरे होने की चेतावनी दी। हालांकि उन्होंने चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत पर यकीन जताया है।
नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के वार्षिक मार्च फंड रेजर में ट्रंप ने कहा कि मुद्दा-दर-मुद्दा डेमोक्रेटिक सदस्य अमेरिकी मुख्य धारा से काफी दूर हैं।
उन्होंने चेताया कि यदि डेमोक्रेटिक पार्टी जीतती है तो वे सीमाओं को सुरक्षित बनाने के प्रयासों को अवरुद्ध करेंगे कि खतरनाक अपराधियों को छोड़ देंगे और अमेरिका में कर की दर बढ़ाने के साथ-साथ अन्य दिक्कतें पैदा करेंगे।
जीओपी प्रत्याशियों की जीत के लिए अथक प्रचार करने की कसम लेते हुए ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं और दान देने वालों से कहा कि मैं पूरे देश का दौरा करूंगा। इस बैठक में मीडिया को शामिल होने की अनुमति थी। सामान्य तौर पर फंड रेजर बंद कमरों में होते हैं। (भाषा)