duct taped banana sold for 52 crores bid at auction in new york : कहते हैं किसी भी कला मूल्य निर्धारित करना मुश्किल है लेकिन क्या हो जब आर्ट के नाम पर कुछ भी देखने को मिल जाए। जैसे कि एक दीवार पर लगा केला करोड़ों में बिक जाए। आपको भी पढ़कर हैरानी हुई होगी। अमेरिका के न्यूयॉर्क में टेप से चिपके एक केले की बोली लगाई गई। इसे खरीदने वालों की होड़ लग गई और यह 52 करोड़ में बिका।
न्यूयॉर्क के सोथबी ऑक्शन हाउस में एक बनाना आर्ट की नीलामी का आयोजन किया गया था। यह नीलामी एक फेमस आर्टवर्क की थी। हालांकि आर्टवर्क के नाम पर दीवार पर टेप से चिपका केला था। डक्ट-टेप वाला केला मौरिजियो कैटेलन का आर्टवर्क 'कॉमेडियन ' है। इसे 5.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया, खरीदार ने अंतिम भुगतान के रूप में 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52 करोड़ रुपए दिए।
मीडिया खबरों के मुताबिक इस कलाकृति में एक केले को एक टेप से चिपकाया गया है। इस केले को आराम से निकाला जा सकता है और उसकी जगह दूसरा भी लगाया जा सकता हैं।
क्यों इतना महंगा बिका केला : इटली के मशहूर कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है, जिसका नाम “कॉमेडियन” रखा है। इस खास तरह से आर्टवर्क को क्रिप्टो उद्यमी जस्टिन सन ने खरीदा है। जो कलाकृति के तीन संस्करणों में से एक है। इस आर्ट की नीलामी का अनुमान एक से 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। लेकिन यह 5.2 मिलियन यूएस डॉलर तक पहुंग गई और आखिरी में 6.2 मिलियन डॉलर में बिकी।