ताइपे। ताइवान के तटवर्ती शहर हुआलीन में आए जबरदस्त भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई तथा 200 से ज्यादा घायल हुए हैं।
ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने कैबिनेट और संबंधित मंत्रालयों को आपदा राहत कार्य तेज करने के लिए कहा है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान ने कहा कि ताइवान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई थी। संस्थान ने बताया कि इसका केन्द्र जमीन से एक किलोमीटर नीचे था। भूकंप के बाद कई और झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की चेतावनी नहीं है।
गौरतलब है कि ताइवान में 2016 में आए भूकंप में एक सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा 1999 के जबरदस्त भूकंप में दो हजार से अधिक लोग मारे गए थे।
कई इमारतें ध्वस्त, राजमार्ग बंद : अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान ने कहा कि भूकंप के कारण एक होटल समेत कई इमारतें ध्वस्त हो गई तथा राजमार्ग को बंद करना पड़ा। सरकार ने भी एक सैन्य अस्पताल के इमारत के झुकने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दो पुल में भी दरार आ गई है जिसका फिलहाल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। (वार्ता)