पोर्ट-ऑ-प्रिंस। कैरिबियाई देश हैती में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 227 हो गई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
एजेंसी ने आज यहां ट्विटर पर जारी बयान में कहा कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 227 तक पहुंच गई है, जिनमें से 158 दक्षिण के हैं। सैकड़ों लोग घायल या लापता हैं।
पेशेवर बचाव दल और स्थानीय लोगों ने कई लोगों को मलबे से बाहर निकालने में मदद की है। अस्पतालों में लगातार घायल लोग पहुंच रहे है। हैती में शनिवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या 29 बताई थी।