देहरादून। उत्तराखंड में दोपहर बाद एक बजकर 42 मिनट में देहरादून समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मेग्नीट्यूट मापी गई।
भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को बहुत संवदेनशील माना जाता है। प्रदेश में छोटे भूकंप आते रहते हैं। प्रदेश को भूकंपीय संवेदनशीलता के चलते ज़ोन चार और 5 में रखा गया है।
भू-वैज्ञानिकों के अनुसार इंडियन और यूरेशियन प्लेट के घर्षण से पृथ्वी के भीतर संचित एनर्जी के चलते भूकंप आता है। हालांकि उत्तराखंड में साल 2017 के बाद कोई बड़ा भूकंप महसूस नहीं किया गया है। लेकिन माइक्रो सेस्मिक शॉक यहां आते रहते हैं।
मंगलवार को आए भूकंप को वैज्ञानिक मॉडरेट अर्थक्वेक बता रहे हैं। भूकंप का केंद्र देहरादून में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था।